मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक शख्स को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की नकल यानी मिमिक्री करना भारी पड़ गया है. आरोपी शख्स को जबलपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी का नाम आदिल अली है. एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने बताया कि अली को प्रधानमंत्री और केंद्रीय गृह मंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करने और उनकी नकल कर बोलने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.