Read in App

Surinder Singh
• Fri, 7 May 2021 7:36 pm IST


कोरोना ने राज्य में मचाया हाहाकार, 24 घंटों में 9642 लोग संक्रमित, 137 की मौत


प्रदेश में कोरोना की रोकथाम के तमाम प्रयास नाकाफी साबित हो रहे हैं। कर्फ्यू तक से हालात काबू में नहीं आ रहे हैं। आज प्रदेश में 9642 लोग संक्रमित हुए जबकि कोरोना संक्रमण से 137 लोगों की मौत हो गयी। प्रदेश में कोरोना के कुल एक्टिव केस 67691 हो गए हैं। वहीँ राजधानी देहरादून में कोरोना संक्रमण से 24 घंटों में सर्वाधिक 3979 मामले आये , जिसके बाद देहरादून में एक्टिव केस की संख्या 25183 हो गयी है वहीँ राजधानी में 24 घंटों में 83 लोगों की मौत हो गयी।