कंगना रनौत की अपकमिंग फिल्म 'इमरजेंसी' को लेकर हर तरफ हलचल मची हुई है। आज मेकर्स ने इस फिल्म से सतीश कौशिक का फर्स्ट लुक पोस्टर भी जारी कर दिया है। जिसे देख फैंस के बीच हलचल तेज हो गई है।
दरअसल, कंगना रनौत ने इमरजेंसी' से सतीश कौशिक का पोस्टर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इस फिल्म में सतीश कौशिक राजनेता जगजीवन राम का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे।
आपको बताते चलें कि, फिल्म इमरजेंसी' में कंगना रनौत पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आएंगी। वहीं श्रेयस तलपड़े पूर्व प्रधानमंत्री और भारतरत्न अटल बिहारी बाजपेई के किरदार में नजर आएंगे।
जबकि अनुपम खेर जयप्रकाश नारायण का किरदार में महिमा चौधरी पुपुल जयाकर के किरदार में नजर आएंगी। यह फिल्म कैरेक्टर में देखी जाएंगी। फिल्म में 25 जून 2023 में रिलीज होगी।