उत्तराखंड की विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा 2022 अपने पूरे चरम पर है. ऐसे में हरिद्वार में यात्रियों का सैलाब देखने को मिल रहा है. लेकिन चारधाम यात्रा के प्रवेश द्वार हरिद्वार में ही यात्रियों को जाम की समस्या से जूझना पड़ रहा है. इसका प्रमुख कारण राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा हाल ही में शुरू किया गया गया फ्लाईओवर का निर्माण कार्य है.वैसे तो इस फ्लाईओवर को बीते साल कुंभ से पहले बनकर तैयार होना था. किन्हीं कारणों से इस काम को रोक दिया गया था. अब जब चारधाम यात्रा शुरू है और सड़कों पर वाहनों का रेला है, तो इस पुल का निर्माण कार्य दोबारा शुरू किया गया है. इसने न केवल बाहर से आने वाले यात्रियों को परेशान कर दिया है, बल्कि इस निर्माण कार्य से स्थानीय व्यापारी भी खासे परेशान हैं।