Read in App


• Fri, 21 Jun 2024 1:32 pm IST


बिनसर वनाग्नि : घटना के बाद कर्मचारियों में खौफ, मुख्य वन संरक्षक ने बीमा करने के दिए निर्देश


 बिनसर वन्यजीव विहार में हुई वनाग्नि घटना के बाद वन विभाग हरकत में आ गया है. मुख्य वन संरक्षक द्वारा गढ़वाल मंडल के सभी डीएफओ से वन कर्मियों के इंश्योरेंस को लेकर जानकारियां ली जा रही है. दूसरी तरफ वन कर्मियों में अल्मोड़ा दुर्घटना के बाद भय का वातावरण भी पैदा हो गया है. वनकर्मी अपने कार्य क्षेत्र में तो जा रहे हैं, लेकिन डर के कारण क्विक रिस्पांस में भी उन्हें घटना के बाद से डर लगने लगा है. वनकर्मियों ने सरकार और विभाग से उचित निर्णय लेने की मांग भी उठाई हैं.

वहीं मुख्य वन संरक्षक गढ़वाल नरेश कुमार ने बताया कि इन दिनों जिस तरह से आग लगने की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं सभी कर्मचारियों को बताया गया है कि वह अपना भी ध्यान रखें क्योंकि ढंगारी वाले क्षेत्रों में तेज हवाओं के साथ आग बढ़ती हैं. ऐसे में कोई भी कर्मचारी आग की चपेट में ना आए इसको लेकर भी सभी लोगों को सतर्क रहने को कहा गया है. उन्होंने बताया कि जिस तरह से अल्मोड़ा में वनाग्नि की घटना घटी है, उससे सभी लोगों में दुख है.