बदरीनाथ से जोशीमठ एक बुरी खबर सामने आ रही है यहां एक कार रडांग बैंड के पास अनियंत्रित होकर अलकनंदा नदी में समा गई. बताया जा रहा है कि इस हादसे में दो लोगो की मौत हो गई है जबकि एक शख्स लापता बताया जा रहा है. पुलिस ने दोनों के शव बरामद कर लिए हैं. पुलिस अधीक्षक चमोली श्वेता चौबे की ओर से जानकारी दी गई है कि दुर्घटना का शिकार हुई कार में बदरीनाथ में तैनात महिला पुलिसकर्मी व उनके परिजनों समेत कुल 3 लोग सवार थे.घटना की सूचना मिलने के बाद से पुलिस और एसडीआरएफ मौके पर खोजबीन में जुटी है. बताया जा रहा है कि दुर्घटना देर रात करीब 12 बजकर 30 मिनट पर हुई है. महिला पुलिसकर्मी लापता बताई जा रही है. जो शव बरामद हुए हैं वह लापता महिला पुलिसकर्मी के परिजन हैं.