शैलजा फार्म में किए गए अवैध कब्जे को नगर निगम ने ध्वस्त कर दिया। सुरक्षा व्यवस्था के बीच करीब दो घंटे चली कार्रवाई में मौके पर काबिज बाबा ने जमकर हंगामा किया। पुलिस कर्मियों ने बाबा को वहां से जाने के लिए कह दिया।
जिला मुख्यालय के गंगापुर रोड पर नगर निगम की करीब पांच एकड़ जमीन है। शैलजा फार्म नामक इस जमीन पर कब्जा करने की कोशिश पहले भी कई बार होती रही है। ऐसे में नगर निगम को बार-बार मौके से कब्जा हटाना पड़ रहा है। नगर निगम के अनुसार बाबा बालक दास लंबे समय से मौके पर काबिज थे। इससे पहले भी नगर निगम ने दो बार कार्रवाई कर बाबा को वहां से हटा दिया था।