जौनसार बाबर जनजातीय क्षेत्र के अंतर्गत कालसी और चकराता ब्लॉकों में सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों से पिछले तीन महीने से सरकारी राशन का वितरण नहीं हो पाया है। इससे गरीब परिवारों को बाजार से महंगे दामों पर राशन खरीदना पड़ रहा है। सबसे ज्यादा परेशानी बीपीएल और अंत्योदय कार्ड धारकों को हो रही है। इस बात को लेकर स्थानीय कार्ड धारकों में विभाग के प्रति खासा रोष है। स्थानीय लोगों ने शीघ्र राशन वितरण कराने को लेकर सोमवार को एक पत्र जिला पूर्ति अधिकारी को भेजा है। जौनसार बाबर जनजातीय क्षेत्र के लोगों को बीते जनवरी माह से सरकारी राशन नहीं मिल पाया है.
आपको बता दे, बीते फरवरी से क्षेत्र के सस्ता गल्ला विक्रेता सरकार द्वारा की गई राशन कटौती को पूरा देने और पिछले एक साल से रुके राशन उठान का भाड़ा दिए जाने के बाद ही राशन उठाने की जिद पर अड़े हुए हैं। सरकारी राशन नहीं मिलने से बीपीएल और अंत्योदय कार्ड धारकों को सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है। उन्हें दो रुपये गेहूं और तीन रुपये चावल की जगह 20 रुपये किलो आटा और 16 रुपये किलो चावल खरीद कर खाने पड़ रहे हैं। इससे गरीब परिवारों की आर्थिक स्थिति बिगड़ गई है।