यमुनाघाटी फल एवं सब्जी प्रसंस्करण स्वायत सहकारिता द्वारा हिमरौल गांव में महिलाओं को बटन मशरूम उत्पादन के गुर सिखाए गए। मास्टर प्रशिक्षक जगमोहन सिंह राणा ने अपने फार्म हाउस में स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं को मशरूम उत्पादन का निशुल्क प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण के दौरान उन्होंने महिलाओं को मशरूम उत्पादन की पूर्व विधि, उपलब्ध कच्चा माल और उगाने की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मशरूम उत्पादन को स्वरोजगार का जरिया बनाकर गांव की महिलाएं आर्थिक रूप से मजबूत हो सकती हैं। मशरूम को बहुत कम खर्च पर एक बंद कमरे में आसानी से उगाया जा सकता है। प्रशिक्षण लेने वालों में राजकुमारी, ललिता, रजनी, वीना, नीलम बडोनी, शैलेंद्रा, कविता, चंद्रमोहन, देवेन्द्र सिंह, दर्शन सिंह, शूरवीर सिंह, हरिमोहन सिंह आदि शामिल थे।