Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 23 Jan 2023 5:14 pm IST

राजनीति

महाराष्ट्र गवर्नर का पद छोड़ना चाहते हैं भगत सिंह कोश्‍यारी, ट्वीट कर कही ये बात


मुंबई: महाराष्ट्र के राज्‍यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने सोमवार को अपना गवर्नर का पद छोड़ने की घोषणा कर दी है। उन्‍होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सभी राजनीतिक जिम्मेदारियां छोड़ने की इच्छा जाहिर की है।

बीते दिनों कोश्‍यारी शिवाजी को पुराने दिनों का आइकॉन बताने पर विवादों में रहे हैं। पिछले महीने उन्‍होंने इस विवाद पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को चिट्‌ठी लिखकर उनसे मार्गदर्शन भी मांगा था। गृह मंत्री से उन्होंने सलाह मांगी थी कि उन्हें इस पद पर बने रहना है या नहीं? यह चिट्ठी कोश्यारी ने छह दिसंबर को लिखी थी, जो कुछ दिन बाद सामने आई थी। भगत सिंह कोश्यारी ने ट्वीट में लिखी ये बात...

 

कोश्यारी ने शिवाजी को बताया था पुराने जमाने का आइकॉन

दरअसल, महाराष्ट्र के गवर्नर भगत सिंह कोश्यारी ने 19 नवंबर को औरंगाबाद में एक विश्‍वविद्यालय के कार्यक्रम में शिवाजी को पुराने दिनों का आइकॉन कहा था। उनके साथ इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता नितिन गडकरी और एनसीपी प्रमुख शरद पवार भी मौजूद थे। उन्होंने भरी सभा में बाबासाहेब अंबेडकर और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को नए जामने का आइकॉन बताया था। इस बयान के बाद विपक्ष के नेता उन पर हमलावर हो गए और उनका इस्तीफा मांगने लगे। बीजेपी के समर्थन से महाराष्ट्र में सरकार बना चुके शिंदे गुट ने भी कोश्यारी के बयान का विरोध किया था।