Read in App


• Thu, 4 Apr 2024 5:40 pm IST


गर्मियों में बिना सनस्क्रीन लगाए न निकलें घर से बाहर, यहां जानें अप्लाई करने का सही तरीका...


गर्मियों के मौसम स्किन केयर का सबसे जरूरी हिस्सा है सनस्क्रीन. यह हमारी त्वचा को धूप की तेज किरणों से बचाता है जिससे आपकी स्किन सनबर्न (Sunburn) से बच जाती है. लेकिन कई बार सनस्क्रीन अप्लाई करने से पिंपल निकल आते हैं. ऐसा सनस्क्रीन अप्लाई  करने का सही तरीका पता न होने के कारण होता है. ऐसे में आज हम आपको सनस्क्रीन कैसे अप्लाई करते हैं, इसके बारे में बताने जा रहे हैं.

सनस्क्रीन लगाने का सही तरीका? - सनस्क्रीन खरीदने से पहले अपनी स्किन टाइप का पता होना जरूरी है. वहीं, आप सनस्क्रीन लगाने से पहले अपने फेस को वॉश करिए फिर टोन.इसके बाद फेस पर लाइटवेट सीरम लगाइए और डे क्रीम अप्लाई करें. अंत में आप एसपीएफ 30 (या इससे ऊपर) वाला सनस्क्रीन फेस पर लगाएं. 

चेहरे पर कितना सनस्क्रीन लगाना चाहिए? - आपको अपने चेहरे पर एक चम्मच सनस्क्रीन लगाना चाहिए. यह आपकी त्वचा को सूरज की हानिकारक किरणों से पूरी तरह बचाने में मदद करेगा. आपको सनस्क्रीन को अपनी गर्दन पर भी लगाना चाहिए.

सनस्क्रीन लगाने के फायदे -आपके चेहरे पर एक हेल्दी साइन लाता है, धूप से सुरक्षा देता है, आपकी त्वचा को पोषण और हाइड्रेट रखता है और स्किन के टेक्सचर में सुधार करता है. वहीं, सनस्क्रीन अप्लाई करने से एजिंग साइन भी फेस पर नजर नहीं आती है.