Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 5 Sep 2021 4:45 pm IST


अब फ्रिज की सफाई होगी बेहद आसान, अपनाइए ये टिप्स;


फ्रिज का इस्तेमाल हम सभी घर पर सकते हैं। गर्मी के मौसम में तो हम एक दिन भी बिना फ्रिज के नहीं रह सकते हैं। जब भी कोई खाने पीने की चीज एक्स्ट्रा बच जाती हैं तो हम उसे फ्रिज में रख देते हैं। इसके साथ ही रोजमर्रा की सब्जियों और फलों को स्टोर करने के लिए भी हम फ्रिज का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में इसकी सफाई का ध्यान रखना बहुत जरूरी है। इसकी  नियमित रूप से सफाई करनी चाहिए जिससे हमें किसी तरह की स्वास्थ्य संबंधी परेशानी ना हो। तो चलिए जानते हैं फ्रिज को साफ करने के 3 आसान तरीकों के बारे में- 

ब्लीच का करें इस्तेमाल- फ्रिज को ठीक से साफ करने के लिए आप ब्लीच का इस्तेमाल कर सकते हैं। बता दें कि ब्लीच फ्रिज के बैक्टीरिया को जड़ से ख्तम कर देता है। इसके इस्तेमाल के समय इस बात का खास ख्याल रखें कि इसे कम मात्रा में यूज करें क्योंकि यह बहुत हार्ड होता है। ज्यादा इस्तेमाल करने से इससे काफी नुकसान हो सकता है। इसे इस्तेमाल के लिए गर्म पानी में ब्लीज डालकर यूज करें।

 

टूथपेस्ट से करें सफाई - अगर आपके फ्रिज पर कोई दाग लग गया है तो इसके लिए आप टूथपेस्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके इस्तेमाल से सारे दाग छूट जाएंगे। इसे यूज करने के लिए कोई भी टूथपेस्ट लें और उसे गाद वाली जगह पर लगाएं और 10 मिनट के लिए छोड़ दें. बाद में एक ब्रश की मदद से इसे साफ कर दें।

 

नींबू की मदद से करें सफाई- फ्रिज के सारे दाग धब्बे हटाने के बाद आप नींबू से इसकी सफाई करें। सबसे पहले एक नींबू लें और उसे दो भाग में काट दें। इसके बाद दोनों टुकड़ों को फ्रिज के अलग-अलग बॉक्स में रख दें। इसके बाद फ्रिज का दरवाजा बंद कर छोड़ दें। कुछ देर बाद आप देखेंगे की फ्रिज की सारी बदबू निकल गई होगी और वहां फ्रेशनेस आ जाएगी।