इंडियन म्यूजिक इंडस्ट्री के सबसे
फेमस और यंग गायकों में से एक अरमान मलिक का आज जन्मदिन है। अरमान
अपने गानों के जरिए लोगों के दिलों को छू लेते हैं। 27 साल के सिंगर ने इंडस्ट्री
में अपनी जगह बनाई है और उन्हें रोमांस के राजकुमार के रूप में जाना जाता है, क्योंकि उन्होंने
कई रोमांटिक गानों को अपनी मधुर आवाज दी है।
अरमान के स्टारडम का सफर एक बच्चे
के रूप में शुरू हुआ था, जब उन्होंने 2005 में सिंगिंग रियलिटी शो “सा रे गा मा पा लिटिल चैंप्स” में हिस्सा लिया था। इमरान
हाशमी और ईशा गुप्ता को फीचर करने वाला गाना “मैं रहूं या ना
रहूं” के साथ अरमान ने खूब सुर्खियां बटोरीं और सभी का ध्यान
अपनी ओर आकर्षित किया। तब से वे न केवल अपनी सिंगिंग के लिए बल्कि अपने डैशिंग
लुक्स के लिए भी फैंस के पसंदीदा रहे हैं। आज उनके जन्मदिन के खास मौके पर आइए
डालते हैं उनके 5 सबसे हिट गानों पर एक नजर...
दे ताली
हॉरर कॉमेडी फिल्म भूल भुलैया 2 का
ये शानदार ट्रैक 2008 में आई फिल्म दे ताली के टाइटल ट्रैक का रीमेक है। भूल
भुलैया 2 के लिए शाश्वत सिंह और रैपर हनी सिंह ने अरमान के साथ मिलकर हमें यह
पार्टी एंथम ऑफ द ईयर दिया।
बट्टाबोम्मा
खुद को केवल हिंदी दर्शकों तक सीमित
नहीं रखते हुए अरमान
ने अला वैकुंठपुरमुलु के अपने हिट तेलुगु गीत बुट्टाबोम्मा के साथ रिकॉर्ड तोड़
दिया।
तुम आओगे
अक्षय कुमार की 2021 की फिल्म बेल
बॉटम का यह इमोशनल ट्रैक न केवल इसके इमोशनल साइड बल्कि फिल्म में इसकी टाइमिंग के
साथ आपकी आंखों से आंसू ला देगा।
इको
अमेरिकी सिंगर एरिक नाम और डीजे KSHMR
के साथ अरमान मलिक का ये कोलैब पहला के-पॉप मीट आई-पॉप मोमेंट है। एक बार फिर गायक ने अपने
अंग्रेजी रोमांटिक गीतों से आत्माओं को छू लिया।
कपल गोल्स