एसबीआई बड़ेथी के एटीएम से नकदी गायब हुई है। इस संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है। पुलिस का कहना है कि उक्त प्रकरण संदिग्ध है। अंदेशा है कि एटीएम आपरेट करने की जानकारी रखने वाले व्यक्ति ने ही घटना को अंजाम दिया है। मामले की जांच की जा रही है। जल्द खुलासा किया जाएगा।
चिन्यालीसौड़ क्षेत्र के एसबीआई बड़ेथी एटीएम से नकदी गायब होने का मामला सामने आया है। एटीएम में कोई तोड़फोड़ नहीं की गई है। एटीएम का रखरखाव करने वाली कंपनी के धीरेंद्र कुमार ने इस संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।