Aeromatic & Allied Chemical Ltd. Bareilly द्वारा उत्तराखंड के देहरादून शहर के जाखन में अपना पहला स्टोर खोला गया है ।
कंपनी के स्वयं के फार्म हैं तथा कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग के द्वारा भी पूरे देश में पौधे उगाए जाते हैं जिनसे नेचुरल परफ्यूम बनाया जाता है ।
La Monk के पार्टनर श्री गौरव मित्तल पहले कच्चा माल निर्यात करते थे । अब वे कच्चे माल, पौधों आदि को निर्यात करने के स्थान पर स्वयं इनसे परफ्यूम बनाकर बेच रहे हैं, जिसे की नेचुरल होने की वजह से बहुत पसंद किया जा रहा है । केमिकल युक्त परफ्यूम के स्थान पर ग्राहक ऑर्गेनिक तथा नेचुरल परफ्यूम को प्राथमिकता दे रहे हैं ।
स्टोर के पार्टनर श्री कुंवर सिंह के अनुसार, इस स्टोर की सबसे बड़ी खासियत यह है की ये देश का पहला एवम एकमात्र स्टोर है जहां पर 100 प्रतिशत नेचुरल परफ्यूम उपलब्ध है ।
अनिंद्रा, तनाव, सरदर्द आदि से राहत के लिए भी स्टोर पर विभिन्न प्रकार के परफ्यूम उपलब्ध हैं और साथ ही ध्यान, योग और एकाग्रता बनाने के लिए भी यहां पर परफ्यूम की विस्तृत श्रृंखला उपलब्ध है।