असम: मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने सोमवार चार सितंबर को एडिटर्स गिल्ड के मेंबर्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। गिल्ड पर राज्य में हिंसा को बढ़ावा देने का प्रयास का आरोप है। इसने एक रिपोर्ट में सरकार की लीडरशिप को पक्षपाती बताया था। मुख्यमंत्री ने गिल्ड के तीन सदस्यों पर केस किया है। इन तीनों के नाम सीमा गुहा, संजय कपूर और भारत भूषण हैं। इस मामले में एडिटर्स गिल्ड की ओर से अब तक कोई रिएक्शन नहीं आया है।
सीएम बीरेन सिंह ने प्रेस
कॉन्फ्रेंस में कहा कि मैं एडिटर्स गिल्ड के मेंबर्स को वॉर्निंग देता हूं। अगर
आपको सच जानना है तो घटना वाली जगह पर जाएं। सच्चाई को जानिए। सभी समुदाय के लोगों
से मिलिए, फिर जो जानकारी
मिले उसे पब्लिश करें। चुनिंदा लोगों से ही मिलकर कोई नतीजा देना गलत है।
क्या है मामला ?
न्यूज एजेंसी ANI की रिपोर्ट के मुताबिक, एडिटर्स गिल्ड ने 2 सितंबर को सोशल मीडिया हैंडल X (टि्वटर) पर अपनी
रिपोर्ट शेयर की थी। इसके साथ लिखा था कि यह बात स्पष्ट है कि मणिपुर में हिंसा के
समय निष्पक्ष लीडरशिप नहीं हो रही थी। सरकार को इस मामले में किसी एक जाति का पक्ष
नहीं लेना चाहिए था। सरकार लोकतांत्रिक रहने में फेल हुई है।