राज्य के कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने बारिश को आगे पीछे करने के सोशल मीडिया में वायरल हो रहे अपने बयान के बाद अब एक तरह से स्पष्टीकरण दिया है। धन सिंह रावत ने सफाई देते हुए कहा कि राज्य में आपदा को देखते हुए हमारी सरकार वेदर राडार सिस्टम्स को राज्य के कई स्थानों पर स्थापित कर रही है जिससे अतिवर्षा की सटीक जानकारी मिल सके। यही जानकारी को इमरजेंसी अर्ली वार्निंग सिस्टम के माध्यम से जन जन तक पहुंचाने के लिए बाकायदा एक एप डेवलप किया जा रहा है। जो कि जनता की सुरक्षा की दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण है। धन सिंह ने कहा है किए मैंने आम जनता को आश्वस्त करने के लिए यह जानकारी पत्रकारों को सरल भाषा में बताई थी कि हम बादलों को इधर से उधर कर सकते हैं।