राज्य में तेजी से फैल रहे नशे के कारोबार में सख्ति बरत उत्तरकाशी पुलिस को हाल ही में बड़ी कानयाबी हाथ लगी हैं। बता दें , कि एक अज्ञात व्यक्ति के द्वारा दी गई संदिग्ध वाहन की सूचना के आधार पर उत्तरकाशी पुलिस टीम द्वारा एक सफेद स्विफ्ट डिजायर कार (UK08AE-1786) को रोका गया । जिसमें जनपद हरिद्वार निवासी 03 व्यक्ति सवार थे । वहीं शक होने पर पुलिस ने जब तलाशी ली तो वाहन में से 15.09 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई । इतनी मात्रा में स्मैक बरामद होने पर पुलिस ने तीनो युवकों को गिरफ्तार कर लिया । वहीं पकड़े गए युवको का कहना है कि हम लोग रुडकी (हरिद्वार) के रहने वाले हैं और यहां पर हम लोग वैल्डिंग आदि का काम करते है , लिहाज़ा इसी की आड में हम लोग यहां पर स्मैक को भी बेचते थे।