Read in App


• Thu, 1 Apr 2021 12:13 pm IST


सुपरस्टार रजनीकांत के फैन्स के लिए खुशखबरी


साउथ सिनेमा के दिग्गज अभिनेता रजनीकांत के फैन्स के लिए एक खुशखबरी सामने आ रही है । आपको बता दें, कि जल्द ही सुपरस्टार रजनीकांत को  51वां दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। इस बात का ऐलान केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने गुरुवार को किया है। प्रकाश जावड़ेकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा- 'आज इस साल का दादा साहब फाल्के अवॉर्ड महान नायक रजनीकांत को घोषित करते हुए हमें बहुत खुशी है। रजनीकांत बीते 5 दशक से सिनेमा पर राज कर रहे हैं। आपको बता दें, कि इस साल सिलेक्शन ज्यूरी ने किया है वहीं इस ज्यूरी में आशा भोंसले, मोहनलाल, विश्वजीत चटर्जी, शंकर महादेवन और सुभाष घई जैसे कलाकार शामिल रहे हैं।गौर करने वाले बात यह है कि कोरोना वायरस की वजह से इस बार सभी पुरस्कारों की घोषणा देरी से हुई है।