प्रदेश में कोरोना से बचाव के लिए राज्य सरकार ने वैक्सीनेशन अभियान लगातार तेजी से चलाया जा रहा है। है। जिसकी जानकारी देते हुए स्वास्थ्य मंत्री धनसिंह रावत ने बताया कि प्रदेश में अब तक 71 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लग चुकी है। उन्होंने बताया कि बागेश्वर,रुद्रप्रयाग और चमोली जिले में 100% लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। जिसको लेकर राज्य सरकार ने डब्ल्यूएचओ की टीम को इन जिलों में निरीक्षण के लिए भेजा गया है,साथ ही राज्य सरकार ने 30 दिसंबर तक प्रदेश भर में 100 वैक्सीनेशन का कार्य पूरा करने का लक्ष्य रखा है।