देहरादून स्थित हयात रिजेंसी में उत्तराखंड में पर्यटन बढ़ाने के लिए एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमे मुख्यमंत्री धामी भी शामिल हुए , पर्यटन विकास बोर्ड की बैठक के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि पर्यटन हमारे राज्य का मुख्य आधार है जिस सोच के साथ उत्तराखंड का निर्माण हुआ है उस सोच के साथ हम आगे बढ़ रहे हैं, मोदी जी के नेतृत्व में ऑल वेदर रोड हो या फिर ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन हो, सभी पर तेज़ी से काम किया जा रहा है, साथ ही साथ अब पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए हवाई सेवा का विस्तार किया गया है वही अब जॉलीग्रांट एयरपोर्ट का विस्तारीकरण किया जा रहा है देशभर के होटल इंडस्ट्री से जुड़े लोग व निवेशक आए हैं सरकार से जो भी अपेक्षा की गई हैं सभी सुझावों पर विचार किया जा रहा है