Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 11 Jun 2022 10:00 am IST

नेशनल

नुपुर शर्मा की टिप्पणी से घाटी में बवाल, पथराव की घटनाओं को लेकर हाई-अलर्ट


पैगंबर मोहम्मद पर पूर्व भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा की आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध में जम्मू-कश्मीर के कई जिलों में तनाव कायम रहा। जहां भद्रवाह में कई जगह पथराव की छिटपुट घटनाएं सामने आयीं। तो वहीं डोडा और किश्तवाड़ में दूसरे दिन भी कर्फ्यू रहा। इधर रामबन में धारा 144 लगा दी गई है। 

वहीं तनावपूर्ण की स्थिति को देखते हुए श्रीनगर, डोडा, किश्तवाड़ और रामबन जिले में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गयी। रामबन और श्रीनगर के कुछ इलाकों में भी बाजार पूरी तरह बंद रहा। हालांकि श्रीनगर में रात 9 बजे इंटरनेट सेवा बहाल कर दी गई। सभी संवेदनशील स्थानों पर भारी फोर्स की तैनाती की गई है। सुरक्षा बलों को अलर्ट पर रखा गया है। 

एडीजीपी और मंडलायुक्त भद्रवाह में कैंप कर रहे हैं। दोनों अफसरों ने किश्तवाड़ पहुंचकर भी स्थिति का जायजा लिया। मंडलायुक्त ने जानकारी देते हुए बताया कि, स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है। पथराव कर रहे लोगों को खदेड़कर घर के अंदर कर दिया गया।