Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 31 Mar 2023 12:00 pm IST


आठ बरसाती नदियों में रिवर ड्रेजिंग के लिए होगा खनन


देहरादून : रिस्पना, बिंदाल, बांदल, सौंग समेत आठ बरसाती नदियों में रिवर ड्रेजिंग के लिए खनन किया जाएगा। टिहरी और देहरादून जिला प्रशासन ने इसके टेंडर जारी किए हैं। बांदल और सौंग में बीते मानसून सीजन में भारी तबाही मची थी। आपदा से नदी में आए रेत-बजरी, पत्थर से अब राजस्व जुटाया जाएगा।देहरादून जिला प्रशासन ने सौंग, रिस्पना, बिंदाल, दुल्हनी, सुसवा नदी में 20 स्थानों पर मलबा, आरबीएम, सिल्ट के अत्याधिक एकत्र होने पर इसके उठान के लिए उत्तराखंड रिवर ड्रेजिंग नीति के तहत निविदा निकाली है। देहरादून सदर क्षेत्र में 3.30 लाख घनमीटर और डोईवाला तहसील क्षेत्र में 2.80 लाख घनमीटर आरबीएम का उठान किया जाएगा। इससे रायल्टी, स्टांप शुल्क के तौर पर 10 करोड़ से ज्यादा का राजस्व मिलेगा। वहीं, टिहरी जिला प्रशासन ने देहरादून से सटी धनोल्टी तहसील में सौंग, बांदल, मौणखाला, सिलखाला और चिफल्टी नदी में 16 स्थानों से खनन करवाएगा।