Read in App


• Wed, 14 Feb 2024 3:21 pm IST


रोजगारपरक शिक्षा के कोर्स संचालित करे विवि : हरीश रावत


श्रीनगर। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि गढ़वाल विवि में ऐसे नए कोर्स शुरू किए जाने चाहिए, जो युवाओं को रोजगार मुहैया करवाने में सहायक हो सके। उन्होंने यह बात गढ़वाल विवि के छात्रसंघ समारोह में बतौर मुख्य अतिथि कही।गढ़वाल विवि के बिड़ला परिसर में आयोजित छात्रसंघ का उद्घाटन समारोह में पूर्व सीएम ने कहा कि वर्तमान में बेरोजगारी बड़ा मुद्दा बन चुकी है। उत्तराखंड में भी बेरोजगारी दर तेजी से बढ़ रही है, जिस पर अंकुश लगाने के लिए गढ़वाल विवि को ऐसे कोर्स संचालित करने चाहिए जो रोजगारपरक हो। वर्तमान में संकीर्ण विचारधारा फैलाई जा रही है, जो बांटने का काम करती है। जिसे समझने के लिए इतिहास के पन्ने पलटने की जरूरत है। जब भी धर्म में संकीर्ण विचारधारा का समावेश हुआ है, तब तब हम लोग बंटे हैं और गुलाम बने हैं।विशिष्ट अतिथि पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने छात्रों से अपने माता-पिता के सपनों को पूरा करने की अपील करते हुए कहा कि परिजन अपने बच्चों के लिए एक सपना संजोते हैं। जिसे पूरा करने के लिए बच्चों को भी मेहनत करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि आज पंडित नेहरू के समाजवाद की आलोचना की जा रही है, लेकिन इसी का नतीजा है कि आज कार्यक्रम स्थल पर छात्रों के मुकाबले छात्राएं अधिक दिखाई दे रही हैं।