उत्तराखंड में बारिश का दौर जारी है। बारिश से जहां आम जनजीवन अस्त व्यस्त है। वहीं अब बारिश के साथ-साथ मौसमी बीमारी और डेंगू ने भी दस्तक दे दी है। नैनीताल जिले में दो डेंगू के मरीजों की पुष्टि हुई है। जिसके बाद डीएम ने स्वास्थ्य विभाग को सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश जारी किए हैं। इसके अलावा नगर निगम नगर पंचायत को अपने-अपने क्षेत्रों में साफ-सफाई, फॉगिंग और छिड़काव करने के निर्देश दिए हैं, साथ ही मलेरिया विभाग को निर्देशित किया है कि मच्छर के लार्वा को एकत्रित कर उसकी जांच करें। जिलाधिकारी ने कहा है कि डेंगू के मरीजों की संख्या में वृद्धि होगी, तो उसके लिए मिनी स्टेडियम में अतिरिक्त वार्ड की व्यवस्था कराई जाएगी।