DevBhoomi Insider Desk • Mon, 8 Aug 2022 4:42 pm IST
नर्सिंग भर्ती शुरू करने की मांग को लेकर बेरोजगारों का हल्ला बोल, आत्मदाह की दी चेतावनी
नर्सिंग भर्ती की मांग को लेकर उत्तराखंड संविदा और बेरोजगार स्टाफ नर्सेज महासंघ से जुड़े बेरोजगारों और संविदा कर्मचारियों ने बीते देर शाम कैंडल मार्च निकाला. इससे पहले आंदोलनरत नर्सिंग बेरोजगार परेड ग्राउंड में एकत्रित हुए. उसके बाद कैंडल मार्च निकालते हुए सरकार से नर्सिंग भर्ती शुरू किए जाने की मांग की. संविदा और बेरोजगार स्टाफ नर्सेज महासंघ के अध्यक्ष हरिकृष्ण ने कहा कि सभी बेरोजगार बीती 27 जुलाई से एकता विहार में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हुए हैं, लेकिन सरकार उनकी मांगों को अनसुना कर रही है. उन्होंने कहा कि नर्सिंग की भर्ती विगत कई वर्षों से नहीं हो पा रही है. ऐसे में वह तब तक धरने से नहीं उठेंगे, जबतक इसका शासनादेश जारी नहीं हो जाता है. उन्होंने कहा कि सरकार को 7 दिनों का समय दिया गया है. उसके बावजूद अगर उनकी मांगों पर अमल नहीं होता है, तो मजबूरन उन्हें सचिवालय कूच करना पड़ेगा और आत्मदाह के लिए मजबूर होना पड़ेगा.