पिथौरागढ़। रोडवेज परिवहन निगम हर रोज सात लाख के घाटे की मार झेल रहा है। कोविड की दूसरी लहर का खतरा कम होने के बाद बसों का संचालन शुरू होने के बाद भी हालात नहीं सुधर पाए हैं। टनकपुर मार्ग के बार-बार बंद होने और हल्द्वानी रूट के संकरा होने से लंबी बसों का संचालन न हो पाने से भी दिक्कतें आ रहीं हैं।