Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 18 Apr 2023 10:30 am IST

अपराध

पिता की लाश जमीन पर पड़े देख बेटे के उड़े होश , मां की करनी पर नही हुआ यकीन...


हल्द्वानी: टीपी नगर पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां मामूली कहासुनी में पत्नी ने पति की हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि पति सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था. वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही आरोपी पत्नी को अरेस्ट कर लिया है.घटना देर सोमवार शाम की बताई जा रही. जानकारी के अनुसार सिक्योरिटी गार्ड लक्ष्मण सिंह भनवाल (46) देवल चौड़ बंदोबस्ती का रहने वाला था. शाम को शराब पीकर वह ड्यूटी से घर पहुंचा, जहां उसका पत्नी से विवाद हो गया. इस दौरान पत्नी ने आपा खोते हुए घर में रखे पाइप से पति पर हमला कर दिया. जिससे वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. यही नहीं पत्नी ने पति को मारने के बाद कंबल से ढक दिया. महिला का बेटा जब बाजार से घर पहुंचा तो पिता को जमीन पर पड़े हुए देख उसके होश उड़ गए.जिसके बाद उसने इसकी जानकारी परिजनों को दी, वहीं परिजन भी मृतक के अंतिम संस्कार की तैयारी करने लगे. इसी बीच किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पूछताछ की तो वारदात से पर्दा उठ गया. साथ ही पुलिस ने आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया. वहीं एसपी सिटी हरबंस सिंह का कहना है कि महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही महिला से पूछताछ की जा रही है. महिला ने हत्या किन परिस्थितियों में की है, इसकी जांच की जा रही है. वहीं महिला द्वारा पति को पीट-पीटकर हत्या करने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है.