Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 8 Feb 2023 9:30 am IST


नाबालिगों पर देहरादून पुलिस की सख्ती, 25-25 हजार का चालान, बताया आगे का प्लान


देहरादून पुलिस ने सोमवार को देहरादून में चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान 27 नाबालिग छात्रों के वाहन सीज किए गए। इन सब पर 25-25 हजार रुपये का जुर्माना लगेगा। नाबालिगों के वाहन सीज 25-25 हजार का चालान यातायात पुलिस की ओर से दून में मोटर वाहन अधिनियम का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। 

इसके तहत सोमवार को सीपीयू ने सुबह के समय राजपुर रोड, ईसी रोड, घंटाघर, रेसकोर्स, डालनवाला और हाथीबड़कला समेत विभिन्न इलाकों में ‘ऑपरेशन मॉर्निंग स्टॉर्म’ चलाया। सीपीयू ने कुल 80 चालान किए, जिनमें 27 वाहन नाबालिग छात्रों के थे। इन सभी वाहनों को सीज किया गया।  साथ ही, इन पर 25-25 हजार का जुर्माना लगाया जाएगा।

इसके अलावा बाकी 53 वाहनों पर एमवी ऐक्ट की धाराओं में चालान किया गया। पुलिस अधीक्षक यातायात अक्षय कोंडे ने बताया कि स्कूलों के प्रधानाचार्यों और अभिभावकों से लगातार अपील की जा रही है। जो अभिभावक नाबालिग बच्चों को गाड़ी की चाबी दे रहे हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। बगैर हेलमेट दोपहिया दौड़ा रहे नाबालिग छात्रों को पुलिस ने जब पकड़ा तो वे सॉरी कहकर जुर्माना न लगाने की गुहार करने लगे। कुछ रोने भी लगे।