उधमसिंह नगर के रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र में मामूली कहासुनी के बाद चाचा-भतीजे के बीच विवाद हो गया. इस दौरान चाचा ने भतीजे की गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या के बाद आरोपी चाचा फरार चल रहा है. पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. जबकि आरोपी की तलाश की जा रही है.रुद्रपुर में मामूली बात को लेकर एक चाचा ने अपने भतीजे की गोली मारकर हत्या कर दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. आरोपी फरार चल रहा है.