Read in App

Rajesh Sharma
• Tue, 24 Aug 2021 8:34 pm IST


गैस की बढ़ती कीमतों से जनता बेहाल सरकारें मालामाल - सुनील सेठी


गैस की बढ़ती कीमतों से जनता बेहाल सरकारें मालामाल - सुनील सेठी सामाजिक कार्यकर्ता महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी के नेतृत्व में व्यपारियो ने लगातार गैस के दामों में होती बढ़ोतरी पर खड़खड़ी में रोष जताया। जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने कहा कि लगातार गैस की कीमतें बढ़ती जा रही है जिससे घरेलू बजट बिगड़ रहा है। साथ ही बाजारों में खाद्य सामग्री के रेट भी बढ़ रहे है एक तरफ पहले सब्सिडी मिलने का नाटक कर जनता को भृमित किया गया अब वो भी बंद कर दी गई। उल्टा सिलेंडर के दाम लगातार बड़ा कर जनता को ठगा जा रहा है सरकार जनता को राहत देने की बजाय मुलभुत सामानों के दाम बढ़ाकर जनता पर अतिरिक्त बोझ डाल रही है जिसे बर्दाश्त नही किया जाएगा । सेठी ने कहा कि आज सिलेंडर 900 रुपये के पास पोहच गया है जो कि आम आदमी के बजट से बाहर हो गया है निम्न वर्गीय व्यक्तियों को एक तरफ मुठी भर राशन बांट कर सरकारें लोकप्रियता हासिल करना चाहती है। दूसरी तरफ सिलेंडर बढ़ाकर उसे पकाने के लिए सरकार दोहरी मानसिकता अपना रही है जो सीधे सीधे जनता के साथ धोखा है। अगर सरकार जनता को राहत नही दे सकती तो उसे लूटने का काम भी बंद करना चाहिए । लोकडाउन से पहले ही आमजनमानस हो या व्यापारी आर्थिक संकट से जूझ रहे है। बच्चों के स्कूलों की फीस बिजली पानी के बिल जमा करने के पैसे नही ऐसे में घरेलू सामान के दामों में बढ़ोतरी जनता को रुला रही है। जिसका जवाब जनता समय पर जरूर देगी। विरोध जताने वालो में मुख्य रूप महानगर अध्यक्ष जितेंद्र चौरसिया, नाथीराम सैनी, खड़खेश्वर अध्यक्ष राजेश सुखीजा, धर्मपाल प्रजापति,योगेश अरोड़ा, एस एन तिवारी, मनीष धीमान, विनोद कुमार,दीपक मेहता, हेमंत सुखीजा, अरुण शर्मा, मनोज कुमार,रमित कमती,राजेश शर्मा, शोभित कुमार,आशीष कुमार, हरिओम, अमित कुमार, राजू कुमार , शिप्पी भसीन उपस्तिथ रहे।