आरईसी पावर डेवलपमेंट एंड कंसल्टेंसी लिमिटेड ने एक नोटिफिकेशन जारी की है। इस अधिसूचना के मुताबिक संस्थान में कई पदों को भरा जाना है जिसके लिए अभ्यर्थी ऑफिशयल वेबसाइट recpdcl.in पर विजिट कर आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन करने की लास्ट डेट 27 फरवरी तय की गई है। इस रिक्रूटमेंट ड्राइव में तहत 60 पद पर भर्ती की जाएगी। ये भर्ती अभियान आरईसी पावर डेवलपमेंट एंड कंसल्टेंसी लिमिटेड में एग्जीक्यूटिव (टेक.) के 1 पद, एग्जीक्यूटिव (टेक.) के 1 पद, डिप्टी एग्जीक्यूटिव (टेक.) के 12 पद और असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव (टेक.) के 46 पद पर भर्ती के लिए चलाया जा रहा है।
उम्र सीमा
सीनियर एग्जीक्यूटिव के लिए कैंडिडेट्स की उम्र 48 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
एग्जीक्यूटिव पद के लिए अभ्यर्थी की उम्मीदवारों की आयु 45 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए।
डिप्टी एग्जीक्यूटिव के लिए कैंडिडेट्स की आयु 40 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव के लिए अधिकतम उम्र 35 साल निर्धारित की गई है।
सैलरी
एग्जीक्यूटिव: चयनित उम्मीदवारों को 1,12,000 रुपये प्रतिमाह की सैलरी दी जाएगी।
डिप्टी एग्जीक्यूटिव: चयनित उम्मीदवारों को 98,398 रुपये प्रतिमाह का भुगतान किया जायेगा।
असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव: चयनित कैंडिडेट्स को 62,000 रुपये हर महीने सैलरी दी जाएगी।
ये होगी चयन प्रक्रिया
इन पदों के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए कैंडिडेट्स को प्रबंधन के निर्णय के अनुसार कॉर्पोरेट कार्यालय, आरईसी पीडीसीएल या ऑनलाइन मोड के जरिये आयोजित की जाने वाली चयन प्रक्रिया के लिए बुलाया जाएगा।
कैसे करें अप्लाई
भर्ती के लिए अप्लाई करने के इच्छुक व पात्र कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट recpdcl.in पर जाकर 27 फरवरी से पहले आवेदन कर दें।
ये हैं जरूरी तारीखें
आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तारीख: 01 फरवरी
आवेदन करने की लास्ट डेट: 27 फरवरी
यहां क्लिक कर चेक करें नोटिफिकेशन