हरिद्वार। बहादराबाद ब्लाक अंतर्गत ग्राम सलेमपुर स्थित सद्भावना स्टेडियम में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन पर आयोजक राव जुगनु एवं राव शाकिर ने विजेता राव क्रिकेट टीम को 51 हजार रूपए व उपविजेता ब्लाॅक भगवानपुर के ग्राम सिकरौढ़ा टीम को 21 हजार रूपए नकद पुरूस्कार प्रदान किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथी राव फरमान नम्बरदार ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में भी प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। आवश्यकता प्रतिभाओं को अवसर प्रदान करने की है। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राव आफाक अली के प्रयासों से स्थापित सद्भावना स्टेडियम खेल प्रतिभाओं के आगे बढ़ने का मुख्य माध्यम बन रहा है। उन्होंने कहा कि क्रिकेट टूर्नामेंट के फाईनल में दोनों टीमों ने खेलभावना के साथ शानदार प्रदर्शन किया। इस दौरान राव हामिद अली, साजिद घौस्सी, राव अथर, राव सन्नवर, राशिद घौस्सी, राव जुनैद उर्फ मुन्ना, राव आरिफ, राव साजिद अहमद, रिहान मलिक, सन्नी उर्फ सोनी, राव फरमान, राव नासिर, रहमान अब्बासी, शाहरुख, सलमान, राव बिलाल नम्बरदार, राव यासिर आदि मौजूद रहे।