Read in App


• Wed, 23 Jun 2021 8:19 am IST


गदेरे में फेंक दी नवजात बच्ची, जांच में नाबालिग निकली मां, मुकदमा दर्ज


पौड़ी के थलीसैण के एक गांव के समीप गदेरे में बीते 14 जून को नवजात बच्ची को फैंके जाने वाले मामले में पुलिस की ओर से प्रसूता की पहचान कर ली गयी है, पुलिस की ओर से जानकारी देते हुए बताया गया है प्रसूता नाबालिग है उनकी ओर से इस मामले में प्रसूता पर नवजात को असुरक्षित रखने तथा क्षेत्र के ही एक युवक पर पोक्सो एक्ट के तहत दुष्कर्म के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं प्रसूता के पिता ने कुछ दिन पूर्व नाबालिग बेटी से दुष्कर्म के आरोप में नामजद तहरीर थाना थलीसैंड में दी थी। थलीसैंड में बीते 14 जून को थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव के समीप स्थित डाटपुल के नीचे एक नवजात बच्ची मिली थी, ग्रामीणों की ओर से दी गयी सूचना पर मौके पर पहुंची क्षेत्र की पुलिस ने बच्ची को उपचार के लिए सीएचसी थलीसैंण में भर्ती कराया था।