Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 6 Apr 2022 8:00 am IST


देहरादून में NDA की कोचिंग के नाम पर 160 बच्चों से ठगी


देहरादून। नेशनल डिफेंस एकेडमी (एनडीए) में प्रवेश के लिए तैयारी करवाने के नाम पर कोचिंग संचालक ने छात्रों के स्वजन से लाखों रुपये हड़प लिए। शिकायत मिलने पर पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अशोक कुमार ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून को मामले की जांच का आदेश दिया है। साथ ही एक सप्ताह के अंदर जांच रिपोर्ट मांगी है।

भिलाई निवासी हिना राठौड़ ने डीजीपी से की शिकायत

सोमवार को भिलाई (छत्तीसगढ़) निवासी हिना राठौड़ ने पुलिस मुख्यालय में डीजीपी अशोक कुमार से मुलाकात की। हिना ने बताया कि उनके बेटे पराग ने भिलाई में गत वर्ष 11वीं कक्षा उत्तीर्ण की। इसके बाद उन्होंने बेटे को 12वीं की पढ़ाई कराने के साथ एनडीए की तैयारी के लिए कोचिंग करवाने का निर्णय लिया।