टिहरी : भागीरथी ठेकेदार वेलफेयर एसोसियेशन की बैठक रोशन सिंह चौहान की अध्यक्षता में धरना स्थल लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड बौराडी में संपन्न हुई। जिसमें समस्त विभागों के समस्त ठेकेदारों ने यह निर्णय लिया कि जनपद के अन्तर्गत किसी भी विभाग में जो भी निविदाएं ऑनलाइन व ऑफलाइन आमंत्रित की जा रही हैं। उनका सभी समस्त श्रेणी के ठेकेदार घोर विरोध करेंगे। ठेकेदारों से अपील की गई कि किसी विभाग में किसी प्रकार की निविदा न डालें। जब तक हमारी 4 सूत्रीय मांगों को शासन-प्रशासन लिखित आदेश कर निस्तारित नहीं करता है। बैठक में ठेकेदारों से यह भी कहा गया कि गढ़वाल व कुमांउ मंडल के सभी संगठनों से जुड़े ठेकेदार निविदाओं के आमंत्रण को रोकने का काम करें। किसी को भी निविदा क्रय न करने दें। कहा कि कुछ लोग आंदोलन को तोड़ने के लिए भ्रामक सूचनायें दे रहे हैं। जिस पर ध्यान न दिया जाय।