Read in App


• Fri, 17 May 2024 10:49 am IST


चारधाम यात्रा: डीजीपी के निर्देश - "समय-समय पर कराई जाये माॅक ड्रिल"


चारधाम यात्रा के मद्देनजर डीजीपी ने स्टेशनों पर कड़ी सुरक्षा के निर्देश दिए। साथ ही रेलवे स्टेशनों पर समय-समय पर माॅक ड्रिल कराए जाने की भी बात कही।
चारधाम यात्रा के मद्देनजर रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की सुरक्षा के लिए पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार ने एसओपी जारी की है। डीजीपी ने स्टेशनों पर कड़ी सुरक्षा के निर्देश दिए हैं। प्रदेश में 36 रेलवे स्टेशन हैं। स्टेशनों पर हर दिन करीब 172 रेल गाड़ियों का संचालन होता है।

पुलिस महानिदेशक ने कहा कि रेलवे स्टेशनों पर समय-समय पर माॅक ड्रिल कराई जाए। रेलवे स्टेशनों पर किसी भी घटना की स्थिति में फर्स्ट रिस्पांस टीम अपने उपकरणों के साथ मौके पर पहुंचे। कंट्रोल रूम स्थापित किया जाए। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए आरपीएफ, रेलवे, जिला प्रशासन सहित अन्य विभागों के साथ समन्वय रखा जाए।