Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 6 Jun 2022 11:00 am IST


सिस्टम की लापरवाही का ऐसा नमूना नही देखा होगा आपने..


पौड़ी: इसे सिस्टम की गड़बड़ी कहें, या कर्मचारियों की लापरवाही। बिना टीका लगाए बिस्तर में लेटे एक युवक को कोविड वैक्सीनेशन की तीसरी डोज लगने का मैसेज आ गया। कुछ देर में वैक्सीनेशन का प्रमाणपत्र भी वेबसाइट में अपलोड हो गया।टिहरी जिले के बागवान निवासी महेश चंद्र भट्ट 10 दिन पूर्व सड़क दुर्घटना में घायल हो गए थे। मेडिकल कॉलेज में ऑपरेशन के बाद वह वर्तमान में घर में आराम कर रहे हैं। उनकी स्थिति ऐसी नहीं है कि वह चल सके। शुक्रवार दोपहर को उनके मोबाइल फोन पर एसएमएस आया कि महेशचंद्र 3 जून 2022 को 12.52 बजे आपने कोविशील्ड की प्रीकॉशन डोज लगा ली है। आप अपना सर्टिफिकेट अपलोड कर सकते हो।इधर, सीएचसी हिंडोलाखाल के प्रभारी डॉ. अमित चौहान ने बताया कि तकनीकी गड़बड़ी की वजह से टीकाकरण का मैसेज जा सकता है। यदि संबंधित व्यक्ति को टीका लगाना होगा, तो वह अस्पताल में सुधार कर टीका लगा सकता है।