Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 2 Sep 2022 11:30 am IST


टनकपुर-जौलजीबी रोड पर बड़े हादसे का शिकार हुआ सुपरवाइजर, मलबे की चपेट में आने से मौत


टनकपुर (चंपावत) : निर्माणाधीन टनकपुर-जौलजीबी (टीजे) रोड पर कटिंग के दौरान मलबे की चपेट में आने से कंपनी के एक सुपरवाइजर की मौत हो गई। उप जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद बृहस्पतिवार को शव परिजनों को सौंप दिया गया।टीजे रोड के दूसरे पैकेज पर इन दिनों चूका से रूपालीगाड़ के बीच कटिंग का काम चल रहा है। यहां से 47 किमी दूर तरकुली के पास ऊंची पहाड़ी पर बुधवार शाम को रोड की कटिंग का काम चल रहा था। इसी बीच सुपरवाइजर अनिल यादव (25) पुत्र अरविंद यादव निवासी ग्राम थरोरी सैफू जिला हाथरस कटिंग की प्रगति देखने के लिए पहाड़ी पर चढ़े। तभी पहाड़ से अचानक मलबा गिर गया जिसकी चपेट में आकर अनिल यादव पहाड़ी से करीब 40 फुट नीचे गिरे इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। एमएस डॉ. घनश्याम तिवारी ने बताया कि उप जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। निर्माणाधीन टीजे रोड पर काम के दौरान अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है।