DevBhoomi Insider Desk • Mon, 27 Jun 2022 3:57 pm IST
AAP ने उत्तराखंड में किया संगठन विस्तार, 14 लोगों को बनाया जिला सोशल मीडिया प्रभारी
नगर निकाय चुनाव और लोकसभा चुनाव को देखते को देखते हुए आम आदमी पार्टी ने अपना संगठन विस्तार किया है. पार्टी ने चौथी बार संगठन विस्तार करते हुए 14 नए जिला सोशल मीडिया प्रभारी की नियुक्ति की है. आप की प्रदेश उपाध्यक्ष और सोशल मीडिया प्रभारी उमा सिसोदिया ने पार्टी कार्यालय में संगठन में विस्तार करते हुए 19 संगठनात्मक जिलों में से 14 जिलों में नए पदाधिकारियों को जिला सोशल मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी दी है. उमा सिसोदिया का कहना है कि एक माह के भीतर आप सभी विधानसभा क्षेत्रों में 100 से अधिक सोशल मीडिया कर्मियों की तैनाती करेगी. उन्होंने कहा कि पार्टी की नीतियों को ज्यादा से ज्यादा युवाओं तक पहुंचाया जा सके, इसके लिए पार्टी युवाओं पर फोकस कर रही है.