चंपावत। शैक्षिक सत्र 2023-24 में स्नातकोत्तर और स्नातकोत्तर व्यावसायिक पाठ्यक्रमों की परीक्षा के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हो गई हैं। छात्र-छात्राओं को समर्थ पोर्टल पर पंजीकरण कराना अनिवार्य है। विद्यार्थी आठ जनवरी से 18 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं।आवेदन के बाद परीक्षा शुल्क भुगतान 19 जनवरी तक जमा करना है। विश्वविद्यालय और महाविद्यालय विद्यार्थियों का परीक्षा संबंधी विवरण सत्यापन 21 जनवरी तक किया जाएगा। उप सचिव उत्तराखंड व्योमकेश दूबे ने कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल, श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय, एसएसजे विश्वविद्यालय अल्मोड़ा, निदेशक संबद्व परिसर, महाविद्यालयों (राजकीय, अनुदानित, निजी) को समर्थ ई गवर्नेंस पोर्टल के माध्यम से राज्य में परीक्षा आवेदन प्रक्रिया संपन्न कराने के निर्देश दिए हैं।