Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 24 Sep 2021 12:32 pm IST

अंतरराष्ट्रीय

तानाशाह किम जोंग ने की दक्षिण कोरिया अपील


तानाशाह किम जोंग उन की बहन ने हाल ही में दक्षिण कोरिया से अपील करते हुए कहा है कि अगर दक्षिण कोरिया शत्रुतापूर्ण नीतियों और दोहरे मानदंडों के साथ उसे उकसाना छोड़ देता है तो उनका देश उससे फिर बातचीत शुरू करने को तैयार है। आपको बता दे, कि दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति मून जेइ-इन ने इस सप्ताह 1950-53 के कोरियाई युद्ध के समाप्त करने की घोषणा के लिए नए सिरे से आह्वान किया था, जिसके जवाब में किम यो जोंग ने शुक्रवार को ये टिप्पणियां की।उन्होंने कहा कि युद्ध खत्म करने की घोषणा की जा सकती है अगर कोरियाई देश एक-दूसरे के प्रति शत्रुतापूर्ण नीतियां और अनुचित दोहरे मानदंड तथा पक्षपातपूर्ण विचार छोड़ दें।