Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 14 Jan 2023 5:55 pm IST


पटवारी भर्ती घपला को लेकर सरकार पर साधा निशाना


रुद्रप्रयाग : पटवारी भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में कांग्रेस ने सरकार को आड़े हाथों लिया है। कांग्रेस जखोली ब्लॉक अध्यक्ष सुरेंद्र सकलानी का कहना है कि उत्तराखंड सरकार की सारी कोशिशों को दरकिनार करते हुए आठ जनवरी को लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित पटवारी भर्ती परीक्षा का पेपर लीक हो गया। कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष ने कहा कि इस मामले में आयोग के कर्मचारी संजीव चतुर्वेदी को भले ही एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया, लेकिन जो युवा इस भर्ती परीक्षा में शामिल हुए थे, उनका भविष्य अधर में लटक गया है। ब्लॉक अध्यक्ष सुरेंद्र सकलानी का कहना है कि सरकार के अंदर जो भ्रष्टाचार व्याप्त है। यह उसी का परिणाम है कि राज्य में नकल माफिया बेखौफ हैं। उन्होंने कहा कि यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में 40 से अधिक लोग गिरफ्तार होने के बाद भी इस तरह का साहस अपराधी जुटा रहे हैं तो यह कहीं न कहीं सरकार की कमजोरी है।