Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 20 Nov 2021 9:10 am IST


हिमालय स्टोन इंडस्ट्री व हिमालय ग्रिड्स का मामला फिर से एनजीटी में चलेगा


हल्द्वानी : बरेली रोड पर फत्ताबंगर स्थित हिमालय स्टोन इंडस्ट्री व हिमालय ग्रिड्स का मामला फिर से एनजीटी में चलेगा। पूर्व में एनजीटी ने इस मामले की एकल सुनवाई की थी। लेकिन बाद में हल्द्वानी के सभी क्रशरों का मामला एनजीटी में पहुंचने पर इस जनहित याचिका को भी उसमें मर्ज कर दिया गया था, जिसके बाद याचिकाकर्ता सुप्रीम कोर्ट पहुंच गए। अब सुप्रीम कोर्ट ने एनजीटी को आदेशित करते हुए कहा है कि पुराने मामले की अलग व नए सिरे से सुनवाई की जाए। इसमें पर्यावरण प्रदूषण से लेकर जनस्वास्थ्य के मुद्दे पर फोकस होना चाहिए। उपनिदेशक खनन राजपाल लेघा ने भी इसकी पुष्टि की है। अधिवक्ता दुष्यंत मैनाली के मुताबिक, फत्ताबंगर में आबादी के बीच स्थित दोनों क्रशरों से होने वाले प्रदूषण को लेकर 2018 में स्थानीय बुजुर्ग उमराव सिंह भंडारी व तेजिन्द्र कुमार जोली एनजीटी पहुंचे थे। सुनवाई के दौरान हल्द्वानी के एक व्यक्ति ने अन्य क्रशरों को लेकर भी याचिका दाखिल कर दी, जिसके बाद एनजीटी ने एक ही मामला मानते हुए दोनों याचिकाओं की एक साथ सुनवाई शुरू कर दी। नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के आदेश पर केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड व क्षेत्रीय प्रदूषण त्रियंत्रण बोर्ड की टीम ने संयुक्त सर्वे कर रिपोर्ट भी सौंपी।