भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसुप्रीत बुमराह जल्दी ही शादी करने जा रहे हैं और मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी जिनसे शादी होने जा रही है, उनका नाम सामने आ गया है। जसप्रीत बुमराह मॉडल व स्पोर्ट्स एंकर संजना गणेशन के साथ शादी करने जा रहे हैं।
जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच से पहले बोर्ड से अनुरोध किया था कि, निजी कारणों से उन्हें ब्रेक दिया जाए। इसके बाद ये खबर सामने आई की वो टी20 और वनडे सीरीज में भी नहीं खेल पाएंगे। फिर बोर्ड के अधिकारियों ने खुलासा किया कि, बुमराह जल्दी ही शादी करने जा रहे हैं और इस वजह से उन्होंने क्रिकेट से ब्रेक लिया है। अब वो सीधे आइपीएल 2021 में ही खेलते नजर आएंगे।