Read in App


• Sun, 28 Apr 2024 8:00 am IST


टनल ब्लास्टिंग के कारण 150 घरों में पड़ी दरारें, गुस्साए ग्रामीणों ने रोका रेलवे का काम


श्रीनगर: ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेलवे लाइन का कार्य इन दिनों तेजी से चल रहा है. इसके विपरीत रेलवे की सुरंग निर्माण में की जा रही ब्लास्टिंग के कारण लोगों के घरों में दरारें पड़ने लगी हैं. जिसके चलते लोगों को अब दूसरे के घरों में रहने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है. बात कोट ब्लॉक के कांडी रामपुर मरगुड गांवों की है. यहां के ग्रामीणों का आरोप है कि इन गांवों में रहने वाले 150 परिवारों के घरों में दरारें आ गयी हैं. जलस्रोत रेलवे द्वारा छोड़ी गई गाद से पट गए हैं. इससे चलने वाली दुर्गंध के कारण लोगो का सांस लेना तक दूभर हो गया है.ग्रामीणों का कहना है जल स्त्रोत पूरी तरह सूख गए हैं. इसके अलावा रेलवे के कार्य मे लगे हुए भारी भरकम वाहनों के कारण सड़कों का भी बुरा हाल हो गया है. आये दिन सड़क पर लोग दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं. इन परेशानियों को देखते हुए गुस्साए ग्रामीणों ने शनिवार दोपहर रेलवे की साइट पर काम रोक दिया. वाहनों की आवाजाही भी बाधित कर दी. गुस्साए ग्रामीणों ने मांगे ना माने जाने तक रेलवे के कार्यों को बन्द करने की चेतावनी दी है.