Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 10 Oct 2021 11:30 pm IST

एक्सक्लूसिव

बागेश्वर के हसन और नितिन ने ट्रैल दर्रा किया फतह


बागेश्वर के अरैब हसन ने अपने दिल्ली के दोस्त नितिन भारद्वाज के साथ 5,312 मीटर ट्रैल दर्रे को सफलता पूर्वक फतह कर लिया है. नंदा देवी एवं नंदा कोट के बीच में पिंडारी ग्लेशियर के शीर्ष में फैले ट्रैल दर्रे को इस दल ने 4 अक्टूबर को पार किया. ट्रैल दर्रे को पार करने वाला यह 20वां दल बन गया है. 1830 से अब तक 88 अभियान दलों में से केवल 20 दल ही ट्रैल दर्रे को पार सके हैं बागेश्वर के अरैब हसन सउदी अरब में एक कंपनी में जॉब करते हैं. जबकि उनके बचपन के दोस्त नितिन भारद्वाज गुड़गांव में इंजीनियर हैं. पिंडर घाटी में पिंडारी ग्लेशियर का ट्रैक करने के बाद बल्जूरी चोटी भी फतह कर चुके हैं