Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 7 Dec 2021 12:33 pm IST


घर में न रहने दें चप्पलों को उल्टा, सहना पड़ सकता है शनि का प्रकोप


हमारे समाज में आज भी कई प्रकार की मान्यताएं मौजूद हैं, जैसे - बिल्ली का रास्ता काटना, शरीर पे छिपकिली गिरना, छींक आना और पीछे से टोकना इत्यादि। उसी तरह बड़े बुजुर्गो का कहना हैं की घर में उल्टे चप्पल जूते रखने से लड़ाई हो जाती हैं। जो कि सदियों से चला आ रहा है। हालाकि इसका कोई वैज्ञानिक तथ्य या कोई सच्चाई नहीं है। लेकिन वास्तु शास्त्र इस बारे मे कुछ और ही कहता है, वो क्या है जानिए- 

घर के आगे या घर में उल्टा चप्पल और जूता रखने से घर में झगड़ा उत्पन्न होता हैं।
चप्पल और जूतों को कभी भी उल्टा ना रखें घर में नकारात्मक ऊर्जा आती है जिससे घर में तनाव का माहौल रहता है।  उल्टे चप्पल और जूते रखने से शनि का प्रकोप रहता है क्योंकि शनिदेव को पैरों का करक माना गया है।