नैनीताल-हंस फाउंडेशन ने कोटाबाग सामुदायिक स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना सुरक्षा किट उपलब्ध कराई है। बुधवार को हंस फाउंडेशन से जुड़े सदस्यों ने स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर बीपी मशीन, ऑक्सीमीटर, निकुलाइजर, मास्क, सेनेटाइजर, थर्मामीटर, पीपीई किट, छिड़काव पंप, ऑक्सीजन किट आदि मुहैया कराया। इस दौरान 70 आशा वर्करों को कोरोना किट वितरित किया गया। यहां विनोद कांडपाल, अशोक जोशी, गिरीश चंद्र, महेंद्र सिंह, पूरन अधिकारी आदि मौजूद रहे। कोरोना किट उपलब्ध कराते हंस सदस्य। वहीं, बिन्दुखत्ता क्षेत्र में आज से 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए मोबाइल वैन द्वारा वैक्सीनेशन किया जायेगा। जिसका शुभारंभ जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कार रोड में गुरुवार को क्षेत्रीय सांसद अजय भट्ट करेंगे।