हाड़ कंपाती सर्दी के बीच पर्यटक नगरी में पानी व बिजली के संकट ने दुश्वारियां दूनी कर दी हैं। चौबटिया से लगे वन क्षेत्र में चीड़ के विशालकाय पेड़ धराशायी हो गया। इससे बिजली की लाइन क्षतिग्रस्त हो गई। सेना व छावनी के सिविल क्षेत्र की प्यास बुझाने वाली देवीढूंगा पंपिंग पेयजल योजना की पाइपलाइन भी जगह जगह ध्वस्त हो गई है। नतीजतन नगर क्षेत्र की जलापूर्ति ठप हो गई। कैंट बोर्ड के सूत्रों ने बताया कि तीन दिन तक किल्लत झेलनी पड़ सकती है।
चौबटिया वन क्षेत्र में पेड़ गिरने से देवीढूंगा पंपिंग योजना की पाइप लाइन कई स्थानों पर क्षतिग्रस्त हो गई है। इससे छावनी के सिविल क्षेत्र की आपूर्ति पूरी तरह भंग हो गई है। भीषण ठंड में पानी न मिलने से नगर व आसपास के वार्डो में 12869 की आबादी की मुश्किलें बढ़ गई हैं। लोगों ने बताया कि स्टाक किया पानी समाप्ति की ओर है। सूत्रों के अनुसार सैन्य क्षेत्र में किसी तरह पेयजल की व्यवस्था की जा रही है। कैंट बोर्ड की तकनीकी टीम दिनभर पेड़ को हटा लाइन की मरम्मत में जुटी रही। मगर लगातार बारिश से व्यवधान के कारण लंबा वक्त लग सकता है। उधर चिलियानौला पालिका क्षेत्र के बाशिंदे भी अनियमित जलापूर्ति से परेशान हैं। लोगों के अनुसार जरूरत के अनुरूप पानी नहीं मिल पा रहा है।